Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedखेत में साग-सब्जी बोने गई महिला पर परिजनों ने किया हमला, घायल

खेत में साग-सब्जी बोने गई महिला पर परिजनों ने किया हमला, घायल

राष्ट्र की परम्परा

मऊ । जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा में पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर एक महिला पर उसके ही परिजनों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी किरन देवी पत्नी विष्णु प्रसाद बुधवार की सुबह लगभग 6:30 बजे अपनी सास इन्द्रावती देवी के साथ खेत में साग-सब्जी बोने गई थीं। इसी दौरान आपसी जमीनी विवाद को लेकर उनके देवर मंगलदेव पुत्र स्वर्गीय शखरज, अनारी देवी पत्नी मंगलदेव तथा शशिकान्त पुत्र मंगलदेव ने मिलकर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर में सास के साथ अकेली रहती हैं, जबकि उनके पति मुंबई में कार्यरत हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।इस संबंध में थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ ने कहा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments