Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस को है युवा वर्ग के चतुर्दिक विकास की चिंता -गोविन्द मिश्र

कांग्रेस को है युवा वर्ग के चतुर्दिक विकास की चिंता -गोविन्द मिश्र

पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मीर छापर में युवा कांग्रेस की हुई बैठक

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। आज देश में सबसे ज्यादा अगर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतित है तो वह युवा वर्ग है, भाजपा के शासन में सबसे अधिक उपेक्षा इसी वर्ग का हुआ है। उक्त बातें पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मीर छापर में युवा कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संगठन की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविन्द मिश्र ने कहा। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही युवा वर्ग के चतुर्दिक विकास की चिंता है। भाजपा सरकार में तो नौजवानों को रोजगार मांगने पर लाठियां बरसाई जा रही है।देश में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां नौजवानों को भरपूर रोजगार व नौकरी दिया जा रहा है।जिला उपाध्यक्ष सत्यम पांडेय ने कहा कि नौजवानों के रोजगार व शिक्षा के दिलाने के लिए हर लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में नौजवानों के हक की लड़ाई चल रही है। अब युवा वर्ग कांग्रेस के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है।सूफी सलीम ने कहा कि नौजवान अब गुमराह नही होने वाला है आगामी चुनाव में भाजपा को अपनी बेरोजगारी को लेकर भरपूर जवाब देगा।बैठक को सूफी सलीम, अफजल, उमर खान ,सिकन्दर यादव,नवाव खान,सेराज अहमद, समीर, अरमान, साबिर, साहिल, सुफियान, अरबाज, हर्षित सिंह, अंकुर भारती,सन्नी पांडेय आदि ने सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments