Thursday, January 15, 2026
HomeNewsbeatएटा में इंसानियत शर्मसार: मां की लाश को कंधा देने वाला कोई...

एटा में इंसानियत शर्मसार: मां की लाश को कंधा देने वाला कोई नहीं, बेसहारा हुए भाई-बहन

एटा/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। एटा जिले के गांव नगला धीरज से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक बदनसीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले पिता की मौत हो चुकी थी और अब लंबी बीमारी से जूझने के बाद मां ने भी दम तोड़ दिया। माता-पिता दोनों को खोने के बाद अब मासूम भाई-बहन पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं।

मृत महिला का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है। सबसे दर्दनाक स्थिति यह है कि अंतिम संस्कार के लिए परिवार का कोई सदस्य आगे नहीं आया। न कोई कंधा देने वाला है और न ही अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाने को तैयार।

मां के शव के पास बैठा मासूम, आंखों में सवाल

मासूम बेटा कभी मां के निस्तेज चेहरे को देख रहा है, तो कभी आसपास खड़े लोगों की ओर उम्मीद भरी नजरों से ताक रहा है। उसका दर्द देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, जान का खतरा बताया

बालक ने अपने ही अन्य रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसे और उसकी बहन को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में दोनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ें – http://मथुरा में यूपी पुलिस के सिपाही पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रताड़ना और यौन शोषण का केस दर्ज

पुलिस ने संभाला मोर्चा

थाना जैथरा प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका का अंतिम संस्कार पुलिस की ओर से कराया जाएगा। साथ ही बालक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और भाई-बहन की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

यह मामला न सिर्फ पारिवारिक संवेदनहीनता को उजागर करता है, बल्कि समाज के सामने भी बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर ऐसे समय में इंसानियत कहां चली जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments