Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सभी विभाग एक साथ...

उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सभी विभाग एक साथ लगाएं कैंप: जिलाधिकारी

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उद्योगों को बढ़ावा देने और उद्यमियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में उद्यमी मित्र द्वारा जनपद में निवेश प्रस्तावों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। जानकारी के अनुसार, जनपद में निवेश हेतु कुल 135 इंटेंट के एमओयू साइन किए गए हैं, जिनमें 7216.94 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश तथा 24,698 रोजगार सृजन का प्रस्ताव है। इनमें से 47 प्रस्ताव, लगभग 944.5 करोड़ रुपये के निवेश के साथ धरातल पर उतर चुके हैं, जबकि 33 इकाइयों में कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है।

जिलाधिकारी ने निवेश से जुड़े प्रस्तावों पर उद्यमियों से संवाद करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में उद्यम-अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रशासन और उद्यमियों दोनों को विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने उद्यमियों से भी मऊ जनपद में निवेश को प्रोत्साहित करने की अपील की।

बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा ताजोपुर इंडस्ट्रियल एरिया से संबंधित समस्याएं उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने यूपीसीडा के अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों के साथ संयुक्त कैंप लगाकर शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उद्यमियों से परामर्श कर कैंप की तिथि शीघ्र तय करने को कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन वाहनों के पास वैध बिल और वाउचर हैं, उन्हें औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश से न रोका जाए।

विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं एनएच-29 पर बढ़ुवा गोदाम औद्योगिक क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को लेकर एनएचएआई के सीनियर इंजीनियर को पानी निकासी के तुरंत बाद कार्य शुरू करने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें – पूर्व प्रधान के नवनिर्मित आवास से 53 लाख की भीषण चोरी, पुलिस को भनक तक नहीं

कारखाना अधिनियम, 1948 के तहत औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाई गई अन्य समस्याओं पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अपेक्षित निवेश अभी नहीं हो पा रहा है। इस दिशा में यूपीसीडा के प्रतिनिधि और उद्यमी मित्र, उद्यमियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर विशेष प्रयास करें, जिससे मऊ जनपद में उद्योगों के अनुकूल वातावरण बने और औद्योगिक विकास को गति मिले।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – रोज़गार के अभाव में सिकंदरपुर से बढ़ता पलायन, युवाओं का भविष्य संकट में

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments