बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी सुनील बहादुर सिंह जूनियर हाई स्कूल बिहरा के प्रांगण में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर तीसरे दिन बैठे !
लोकतंत्र सेनानी रक्षक सुनील बहादुर सिंह जूनियर हाई स्कूल बिहार के प्रांगण में आमरण अनशन पर निश्चित कालीन के लिए बैठे हैं मुख्य मांगे प्राथमिक विद्यालय बिहरा नंबर 1 को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, खाद एवं रसद विभाग के द्वारा जो ग्राम सभा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसको समाप्त किया जाए, किसान निधि में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए, गांव के जच्चा बच्चा केंद्र पर अभिलंब चिकित्सक उपलब्ध कराया जाए और उस को सुचारू रूप से चलाया जाए क्योंकि ग्राम सभा की आबादी 12 हजार से ऊपर है, घाघरा नदी के द्वारा जो कटान किया जा रहा है ग्राम सभा की ओर उस कटान को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था किया जाए, मालदा बिहरा सड़क को अभिलंब ठीक किया जाए, पूर्व से निर्माणाधीन लोकतंत्र सेनानी मुख्य द्वार को अभिलंब निर्माण कराया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना में जांच करा कर पात्र व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराया जाए, विधवा विकलांग दिव्यांग पेंशन में भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए, गांव के अंदर जो सड़क बनी है और ग्रामीणों के द्वारा उस पर अतिक्रमण किया गया है उसको अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाए, उक्त मांगों को जिला अधिकारी महोदय स्वयं जांच कराएं जब तक जिला अधिकारी के जांच का आदेश जारी नहीं हो जाएगा तब तक लोकतंत्र सेनानी रक्षक सुनील बहादुर सिंह का आमरण अनशन जारी रहेगा स्वास्थ्य विभाग बघुड़ी की टीम मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ बीपी और शुगर लो होता जा रहा है एसएचओ सिकंदरपुर योगेश यादव मौके पर पहुंचे थे और अधिकारियों को अवगत कराएं सुनील बहादुर सिंह लोकतंत्र रक्षक सेनानी के सहयोग में विनय कुमार सिंह और बसंत लाल भी आमरण अनशन पर आज बैठे हुए हैं जिला अधिकारी के आवेदन पत्र देने के बाद आमरण अनशन पर बैठे लोगों के पास अभी तक कोई अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचा यह भारत का लोकतंत्र है और लोकतंत्र रक्षक कि आमरण अनशन पर बैठा है
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती