सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन सलेमपुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पूरन प्रसाद को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सलेमपुर को सौंपा।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड सतीश कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। हरियाणा में दलित आईपीएस अधिकारी पूरन प्रसाद की संदिग्ध आत्महत्या इसका ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरन प्रसाद की लाश कई दिनों से पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी है, लेकिन अब तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया। उनकी पत्नी एक आईएएस अधिकारी हैं, बावजूद इसके मनुवादी सोच रखने वाले अधिकारियों द्वारा पूरन प्रसाद का उत्पीड़न किया गया।

कॉमरेड सतीश कुमार ने कहा कि आज देश में न्याय व्यवस्था और लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के जज वी.आर. गवई पर अधिवक्ता द्वारा जूता फेंकने की घटना और बरेली में वाल्मीकि समाज के युवक की पीट-पीटकर हत्या जैसी घटनाएँ इसकी मिसाल हैं।
कॉमरेड रामनिवास यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में गरीब और कमजोर तबके के लोग सुरक्षित नहीं हैं। वहीं कॉमरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है।
सभा में कॉमरेड परमहंस भारती, कॉमरेड गंगा देवी, कॉमरेड उर्मिला देवी, कॉमरेड शुभावती देवी, कॉमरेड गोविंद, कॉमरेड बलविंद मौर्य गोंड, कॉमरेड संजय गोंड, कॉमरेड सोनू शर्मा, कॉमरेड प्रदीप प्रसाद, कॉमरेड अनिल यादव, कॉमरेड लाल बचन, कॉमरेड दुर्गेश और सिकंदर सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।
इस खबर को भी पढ़े – 19 वर्षीय युवक शव बराईठा पोखरे के पास मिला, हत्या का मुकदमा दर्ज
इस खबर को भी पढ़े – युवती की हत्या प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत, जल्द होगा खुलासा