Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedअमोल कीर्तिकर की हार, और रविंद वायकर की जीत पर क्षेत्रीय आरोप-प्रत्यारोप

अमोल कीर्तिकर की हार, और रविंद वायकर की जीत पर क्षेत्रीय आरोप-प्रत्यारोप

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
अभी हाल में ही लोकसभा चुनाव का नतीजा घोषित हुआ और अनेक जगहों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया।,मुंबई के उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन और शिंदे गुट के बीच शाखा प्रमुख स्तर पर अपने-अपने प्रत्याशी की हार-जीत पर अनेक प्रकार से आरोप लगाये जा रहे है ऐसे ही एक वायरल खबर के अनुसार पवई के वार्ड क्रमांक 121 में रविन्द्र वायकर को अपेक्षित वोट नही मिलने के कारण शिंदे गुट (शिवसेना) के शाखा प्रमुख मनीष नायर पर पूर्व सांसद गजानंद कीर्तिकर के करीबी रहने के कारण अमोल कीर्तिकर के वोट के आंकड़े बढ़ाने का आरोप लगाया गया। जिससे क्षेत्रीय आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया जबकि 4 जून की शाम तक सोशल मीडिया में अमोल कीर्तिकर को दो हजार से अधिक वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया लेकिन जब देर रात तक इलेक्शन कमिश्रर द्वारा मात्र 48 वोट से रविंद्र वायकर की जीत का एलान हुआ तो इंडिया गठबंधन उद्धव गुट के प्रत्याशी अमोल कीर्तिकर की हार पर उनके समर्थकों में मायूसी छा गई।
अचानक अमोल कीर्तिकर की हार और रविंद्र वायकर की जीत पर पार्टी के सीनियर नेताओं की नजर में अपना श्रेय लेने के लिये टारगेट किया जा रहा है,

बता दें की पवई के वार्ड क्रमांक 121 में जनसमस्याओं को लेकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले शाखा प्रमुख मनीष नायर को जान बूझकर बदनाम किया जा रहा है जबकि मनीष नायर वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ पर सुबह से शाम तक सक्रिय रहे और हर सँभव अपने प्रत्याशी की जीत पर काम कर रहे फिर मात्र भले 48 वोट ही से जीत मिली हो वो शायद पवई वार्ड क्रमांक 121 में मनीष नायर का अथक प्रयास हो सकता है फिर श्रेय लेने के लिये वायरल खबर में वाहवाही बटोरी जा रही है.
वायरल खबर पर शिंदे गुट (शिवसेना) शाखा प्रमुख मनीष नायर ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग सक्रिय है जिनका काम है सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाना लेकिन हम सिर्फ जिस पार्टी के लिये काम करते उसके लिये हम जी-जान से करते है ऐसे आरोप लगाने वाले लोग ही अपने प्रत्याशी की वजह दूसरे की मदद करते होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments