February 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिला से उच्चकों ने एक लाख के गहने व आभूषण उड़ाए

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
नगरा. बाजार के दुर्गा मन्दिर के समीप सिकन्दरपुर रोड पर गुरुवार की सायंकाल अपने भाई की दुकान के उद्घाटन में जा रही एक महिला से उच्चकों ने लगभग एक लाख की नगदी और गहने ले लिये। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।

गड़वार थाना क्षेत्र के विसुनपुरा (चोगड़ा) निवासी शीला देवी सिकंदरपुर रोड पर अपने भाई के दुकान के उद्घाटन में जा रही थी। तभी दुर्गा मन्दिर के समीप महिला से अज्ञात व्यक्ति मिले और कहे कि तुम्हारे पति व बच्चे पर संकट है, बच्चा बचेगा नहीं। तुम अपना आभूषण उतार कर पर्स में रख लो। उनके कहने पर महिला गहने उतार कर पर्स में रख ली। इसके बाद उच्चकों ने कहा कि दूसरे दिशा में घूम जाओ और पीछे मुड़कर मत देखना। महिला जब मूडी तो उच्चके महिला का पर्स लेकर चंपत हो गए थे। पर्स में कान का आर्यन, एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, दो अंगूठी सोलह सौ रुपए नगद के अलावा एटीएम कार्ड व अन्य कागजात मौजूद था।महिला ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है ।पुलिस उच्चकों को ढूढने के बजाय महिला को ही काफी देर तक उलझाए रखी ।समाचार भेजे जाने तक पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज की है ।