संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के महुली थानान्तर्गत ग्राम बनियाभार निवासी एक महिला तीन दिन से लापता है। काफी तलाश व खोजबीन करने के बाद पति ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार महुली थानान्तर्गत ग्राम बनियाभार निवासी रामकेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसकी पत्नी कमलावती देवी 16 अक्टूबर को दिन में लगभग एक बजे घर से बिना किसी को बताये कहीं चली गई है। पूरा परिवार परेशान है और आसपास के गांवों में व नाते रिश्तेदारी में भी नही है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव