Categories: मनोरंजन

जुबीन गर्ग को जहर दिया गया था! बैंडमेट का बड़ा दावा, शो आयोजक और मैनेजर पर गंभीर आरोप

असम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने जांच एजेंसियों को बयान दिया है कि सिंगर को सिंगापुर में जहर दिया गया था। उन्होंने इस साजिश के पीछे शो के आयोजक श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बैंडमेट का दावा — “जुबीन को साजिश के तहत जहर दिया गया”

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज बयान में शेखर ज्योति गोस्वामी ने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश थी।
उनके मुताबिक, “जुबीन को सिंगापुर में इसलिए जहर दिया गया ताकि घटना को विदेश में दिखाया जा सके और सच्चाई छिपाई जा सके।”

उन्होंने यह भी बताया कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने यॉट पर बने वीडियो शेयर करने से उन्हें रोका था और शराब की व्यवस्था खुद की थी। शेखर ने कहा कि आयोजकों की यह हरकतें पहले से ही शक पैदा करती थीं।

यह भी पढ़ें – महोबा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति समेत चार पर केस

“मुंह और नाक से झाग निकल रहा था”

बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने बताया कि आखिरी वक्त में जुबीन गर्ग की हालत बेहद खराब थी —

“वह हांफ रहे थे, उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, लेकिन मैनेजर ने इसे एसिड रिफ्लक्स बताकर नज़रअंदाज़ किया।”

उन्होंने आगे कहा कि जुबीन गर्ग लगातार कह रहे थे — “जाबो दे, जाबो दे” (जाने दो, जाने दो) — जो अब जांच का अहम हिस्सा बन गया है।

जुबीन गर्ग की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पत्नी को सौंपी गई

असम पुलिस ने शनिवार को सिंगापुर से आई दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को सौंप दी।
एसआईटी का एक अधिकारी खुद गुवाहाटी के काहिलीपारा स्थित उनके घर गया।
इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि रिपोर्ट पत्नी को दी गई है और यह उनकी मर्ज़ी पर निर्भर है कि वे इसे सार्वजनिक करें या नहीं।

यह भी पढ़ें – फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में धमाका, दो छात्रों की मौत

एसआईटी ने जुबीन की पत्नी और बहन का बयान दर्ज किया

मामले की जांच कर रहीं एसआईटी अधिकारी मोरमी दास ने बताया,

“आज हमने जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा और उनकी बहन पाल्मी के बयान दर्ज किए हैं। जांच अभी जारी है, इसलिए फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।”

कैसे हुई थी जुबीन गर्ग की मौत

19 सितंबर को सिंगर जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में हुई थी। वे वहां पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में परफॉर्म करने गए थे।
हालांकि, असम सरकार ने उनकी मौत की निष्पक्ष जांच का वादा करते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है।
अब बैंडमेट के इस बयान से मामला और गंभीर हो गया है।

फैंस में आक्रोश, #JusticeForZubeen ट्रेंड में

जुबीन गर्ग के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। ट्विटर (X) पर #JusticeForZubeen ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें – बैंकों में ₹1.84 लाख करोड़ की अनक्लेम्ड संपत्तियां: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, कैसे मिलेगा हकदारों को उनका हक

Karan Pandey

Share
Published by
Karan Pandey

Recent Posts

📰 देवरिया में ‘तबादला एक्सप्रेस’ दौड़ा – 25 थानों में बड़ा फेरबदल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…

23 minutes ago

NDA में सीट बंटवारा तय, BJP-JDU बराबर लड़ेगी 101-101 सीटों पर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…

44 minutes ago

“सीमा पर फिर सुलगा बारूद: पाकिस्तान–अफगानिस्तान संघर्ष में बढ़ा तनाव, बंद हुईं प्रमुख चौकियां”

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…

2 hours ago

कोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से हुई सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…

3 hours ago

AI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…

3 hours ago

हत्या के प्रयास के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक नाबालिक अभिरक्षा में

सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…

3 hours ago