राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं ने निकाली जागरूकता पदयात्रा

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करने और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मऊ जनपद में एक प्रेरणादायक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा मेरा युवा भारत केंद्र, मऊ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वाधान में डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ से गाजीपुर तिराहा तक निकाली गई। कार्यक्रम में युवाओं, शिक्षकों और स्वयंसेवकों की व्यापक सहभागिता देखने को मिली।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को मताधिकार के महत्व से अवगत कराना, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराना तथा अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना रहा।
हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का हुआ शुभारंभ
मतदाता जागरूकता पदयात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतीक जायसवाल, डीसीएसके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पांडेय तथा कार्यक्रम की संयोजक राशि मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। पदयात्रा के प्रारंभ होते ही पूरा परिसर लोकतंत्र और मतदान के संदेशों से गूंज उठा।
पदयात्रा में महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स-रेंजर्स एवं मेरा युवा भारत केंद्र के स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। हाथों में स्लोगन और बैनर लिए युवाओं ने “हर वोट जरूरी है”, “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।
लोकतंत्र की मजबूती में युवाओं की भूमिका अहम
मुख्य अतिथि प्रतीक जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति जागरूक नागरिकों में निहित होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक, विशेषकर युवा वर्ग का मतदान में भाग लेना लोकतंत्र को सशक्त बनाता है। यदि युवा अपने मताधिकार का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करें, तो देश का भविष्य और अधिक मजबूत हो सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने की निरंतर प्रक्रिया है।
मतदान अधिकार नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य: प्राचार्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीसीएसके पीजी कॉलेज, मऊ के प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पांडेय ने कहा कि मतदान केवल हमारा संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य भी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है, जब प्रत्येक नागरिक बिना किसी भय और लालच के अपने मत का प्रयोग करता है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में रही अहम भूमिका
कार्यक्रम की संयोजक राशि मिश्रा ने पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ कार्यक्रम के समन्वय और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके कुशल प्रबंधन से पदयात्रा एवं अन्य कार्यक्रम व्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
कार्यक्रम के सहसंयोजक के रूप में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशाल कुमार जायसवाल एवं रविन्द्र कुमार ने सक्रिय योगदान दिया, जबकि कार्यक्रम के नियंत्रक ओमकार सिंह के निर्देशन में संपूर्ण आयोजन अनुशासन और समयबद्धता के साथ संपन्न हुआ।
मतदाता शपथ और नव मतदाताओं का सम्मान
गाजीपुर तिराहा तक पहुंचने के पश्चात पदयात्रा पुनः डीसीएसके पीजी कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। यहां सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने लोकतंत्र के प्रति निष्ठा रखने और निष्पक्ष रूप से मतदान करने का संकल्प लिया।
इसके उपरांत नव-पंजीकृत मतदाताओं, यानी नए वोटरों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह, गर्व और जिम्मेदारी की भावना को और अधिक प्रबल करना रहा।
लोकतांत्रिक चेतना का प्रेरक उदाहरण बना कार्यक्रम
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, उत्साह और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
यह मतदाता जागरूकता पदयात्रा लोकतांत्रिक चेतना, सामाजिक जिम्मेदारी और युवाओं की सक्रिय भागीदारी का एक प्रेरक उदाहरण बनी। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक और सक्रिय मतदाता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।
समाज में सकारात्मक संदेश
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग तक मतदान के महत्व का संदेश पहुंचाया जा सके। मेरा युवा भारत केंद्र और एनएसएस का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से मतदाता जागरूकता अभियान को नई दिशा देगा।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

कोर्ट परिसर में हथियार और बम की धमकी, प्रशासन अलर्ट मोड में

पटना सिविल कोर्ट में हथियारबंद युवक गिरफ्तार, बिहार के 5 जिलों की सिविल कोर्ट को…

26 minutes ago

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में AI शिक्षा को बढ़ावा, एमएस-बीटेक-बीसीए में नए पाठ्यक्रम शुरू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को भविष्य की तकनीकी…

39 minutes ago

ईरान की ओर बढ़ा अमेरिकी नौसेना का बेड़ा, ट्रंप के बयान से वैश्विक युद्ध की आशंका बढ़ी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में…

51 minutes ago

Ajit Pawar Plane Crash के बाद Jaipur में Air India Landing फेल

जयपुर/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के…

59 minutes ago

UGC बिल के विरोध में सलेमपुर में सवर्ण समाज का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।UGC बिल के विरोध में मंगलवार को सलेमपुर नगर में सवर्ण समाज के…

2 hours ago

एक घर, दो राय: बृजभूषण शरण सिंह के बेटे आमने-सामने

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर में यूजीसी के नए नियमों को लेकर जबरदस्त बवाल…

2 hours ago