Categories: Uncategorized

भारत निर्माण के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए-कपिल पाटील

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
स्वयं सिद्धि महाविद्यालय के वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील नें, अपने अध्यक्षीय भाषण में युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि कहा कि, दौलत तो विरासत में मिल जाती है लेकिन खुद की पहचान बनाने के लिए परिश्रम करना पड़ता है। केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री ने कहा कि युवाओं को भारत निर्माण के लिए आगे आकर परिश्रम करना चाहिए तथा अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए।
भिवंडी स्वयं सिद्धि मित्र संघ पदवी महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव 2023 में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए, कहा कि साइंस व टेक्नोलॉजी ने जमीन व आसमान की दूरी हटा दी है। परंतु दुःख की बात यह है कि इंसान और इंसान के बीच का अंतर बढ़ा दिया है,इसी अंतर को मिटाने के लिए और मानवता को कायम करने के लिए हमें सदैव प्रयासरत रहना पड़ेगा। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि भिवंडी पूर्व के विधायक रईस काशम शेख ने युवा शक्ति के समुचित उपयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आज देश को जरूरत है,कि छात्रों को न सिर्फ एकेडमिक बल्कि , करिकुलर एक्टिविटीज, में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए,और सर्वांगीण विकास करके देश की सेवा करनी चाहिए, विधायक रईस शेख ने अगले शिक्षण सत्र में जिला स्तरीय शिक्षक समारोह भिवंडी में आयोजित करने का आश्वासन दिया। स्वयं सिद्धि मित्र संघ कॉलेज के प्राचार्य महेश सोनी द्वारा समारोह के प्रस्तावना प्रस्तुत करने सहित संस्था में मैनेजिंग ट्रस्टी सुरेश जैन ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, यह विद्यालय परिसर सांप्रदायिक सौहार्द एवं सद्भाव का आदर्श प्रस्तुत करता हैं। इस कैंपस में सभी जाति धर्म के लगभग ढाई हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। समारोह में केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटिल और भिवंडी पूर्व के विधायक रईस कसम सेख के साथ बालाराम चौधरी, मदन बुआ नाईक, अरुण पाटील मनोज गुडवी, सुंदर नाईकालेज की प्राचार्य अरुंधति चौहान, महाविद्यालय के प्राध्यापक, और शहर के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे, ट्रस्टी सुरेश जैन, ट्रस्टी ऋषभ जैन, और प्राचार्य महेश सोनी ने शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल और विधायक रईस का सम्मान किया गया, और सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। प्राध्यापक योगेश द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के अलावा निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया, उपस्थित अतिथि गण छात्रों के फार्मेसी की सराहना करने के साथ-साथ ट्रस्टी सुरेश जैन ऋषभ प्राचार्य महेश सोनी के प्रयासों की सराहना की।

rkpnews@somnath

Recent Posts

कृषक विद्यालय के संस्थापक को नपा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)बरहज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अजयपुरा कृषक विद्यालय के संस्थापक को बरहज नगर…

9 hours ago

पारधी समाज के नेता संतोष एकनाथ पवार,

स्टार महाराष्ट्र राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )पारधी समाज के…

9 hours ago

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण-2026: बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2026…

9 hours ago

इंटर कॉलेज के पास होलसेल दुकान पर दबंगों का कहर, व्यापारी से मारपीट कर नकदी ले भागे

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र सलेमपुर के देवारा पूर्व शामपुर निवासी मोहम्मद दानिश शोवेव…

9 hours ago

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, योजनाओं की दी गई जानकारी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बघऊच में आज ग्राम चौपाल…

9 hours ago