
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ग्रामसभा कटईलवा पोखरा की लड़कियां डीजे माता की भक्ति गीत पर नृत्य कर रही थी तभी गांव के ही कुछ लोग पंडाल के समीप पहुंच गए आरोप है कि भक्ति गाना को बंद कर अश्लील गाना बजाने की बात कहने लगे जिसका अर्पित कुमार सहित कुछ लोगो के द्वारा अश्लील गानों का विरोध किया गया तो जगदीश यादव व संदीप यादव आदि लोग महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगें। जिसको लेकर कटईलवा पोखरा की दर्जनों की संख्या में महिलाएं बरहज थाने पर पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने लगी। कटईलवा पोखरा निवासी अर्पित कुमार पुत्र छोटेलाल ने शुक्रवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर यह बताया कि मूर्ति विसर्जन के दिन हमारे परिवार एवं आसपास की महिलाएं मां दुर्गा प्रतिमा के पंडाल के समीप भक्ति गाना बजा कर डीजे पर डांस कर रही थी तभी गांव के ही जगदीश यादव संदीप यादव हम लोगों के पंडाल में पहुंच गए तथा अश्लील गाने बजाने की बात करने लगे जिसका विरोध करने पर हम लोगों को मारा पीटा ही नहीं गया अपितु वहां पर डांस कर रही महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे । शांति देवी पूर्व प्रधान ने बताया कि हम लोग जाति के छोटे हैं जिसको लेकर हर समय यादव वर्ग के लोग हम लोगों के साथ बदसलूकी करते रहते हैं विरोध करने पर मारपीट करने के लिए उतारू रहते हैं इस दौरान शांति देवी के साथ प्रभावती, धानमती, सुधा, , रेखा देवी, के साथ दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही महिलाओं ने न्याय की मांग की है।
More Stories
आगामी गणेश पूजन महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमनाथ मंदिर बैठक सम्पन्न
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश