December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हलाल पर बहस कराकर मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं से ध्यान हटाना चाहते हैं योगी- शाहनवाज आलम

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
हलाल सर्टिफिकेशन को मुद्दा बनाकर योगी मुख्य मंत्री पद से हटाए जाने की चर्चाओं से ध्यान हटाना चाहते हैं। उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है जिससे वो अखबारों में छप भी सकें। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कही।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसी सूचना है कि योगी जिन सीटों पर प्रचार करने गए थे उन सीटों पर भाजपा बुरी तरह हारने जा रही है। भाजपा का उपरी नेतृत्व भी उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था संभाल पाने में उनकी विफलता से नाराज़ है और उनको बदलने का पूरा मन बना चुका है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए योगी हलाल का मुद्दा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हलाल का सर्टीफिकेट देने वाली कंपनियां आतंकवादियों को पैसा देती हैं तब तो इससे योगी के शासन पर ही सवाल उठ जाता है क्योंकि उनका दावा था कि उनकी सरकार में आतंकवादियों की कमर टूट गयी है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि राजधानी तक में पुलिस अधिकारियों को अपराधी दिवाली के दिन घर में घुस कर गोली मार दे रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री पुलिस को हालात सर्टिफिकेट देने वालों को सबसे बड़ा क्रिमिनल साबित करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा कर, अपराधियों को खुल कर खेलने का मौक़ा देना चाहते हैं।