नुकीला पिलर व कुछ मिट्टी का घड़ा का मिलना चर्चा विषय बना है
भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l भटनी वाराणसी रेलखंड के दोहरीकरण के लिए मिट्टी का खुदाई के दौरान भागलपुर ब्लाक के गैर आबाद गांव जमालपुर (जिरासो) में मिट्टी खनन के दौरान ज़मीन से 20 फुट नीचे मिले लकड़ी का पिलर, जिसका एक सिरा नुकिला तथा कुछ मिट्टी के घड़ा नुमा पात्र जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
गैर आबाद जमालपुर में एक गड्ढे से भटनी, वाराणसी रेल खण्ड के ट्रैक निमार्ण कार्य में मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा है। इस खेत से मिट्टी ट्राली डंफर द्वारा ढुलाई किया जा रहा है। मंगलवार को भटनी वाराणसी रेलखंड के तूर्तिपार रेलवे स्टेशन के नजदीक जिरासो गांव के समीप गैर आबाद गांव जमालपुर में मिट्टी खुदाई के दौरान ज़मीन से 20 फूट नीचे कई लकड़ी के पिलर मिले, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। भागलपुर, देवकली, जिरासों, इशारों इत्यादि गांव के लोग इसे देखने के लिए आने जाने लगे, जो काफी चर्चा और कौतूहल का विषय बना रहा।इसी जगह पर देवी, देवता के स्थान है, जिसमें अतिथि बाबा, सती माता का मन्दिर है।स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिनों पहले ईट भट्ठे के लिए मिट्टी खुदाई कर रहे, जे सी बी में आग लग गई। और मिट्टी खुदाई का कार्य बन्द कर दिया गया था। अब रेलवे मिट्टी की खुदाई कर मिट्टी ट्राली, डंफर द्वारा ढुलाई कर रहा है। खुदाई के दौरान लकड़ी के बरसों पुराने मोटे मोटे नुकीले पिलर मिलने लगे जिसे देख खुदाई कर रहे जेसीबी के चालक ने खुदाई का कार्य रोक दिया। लोगों के मुताबिक खुदाई में कुछ मिट्टी के नकाशी किए हुए पात्र मिले। जो अब वहां पर नहीं दिख रहे हैं। लकड़ी के पिलरों को देख लगता है कि कभी वहां पर लोग रहा करते थे। खबर लिखे जाने तक कोई प्रशासनिक सूचना नहीं है।
हर पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा संगठन – तहसील अध्यक्ष विनय सिंह कुशीनगर (राष्ट्र…
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…
एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…