गुवाहाटी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 (Women’s ODI World Cup 2025) की शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम से 59 रनों से हराया। इस मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने बल्ले और गेंद दोनों से ऑलराउंड प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत की पारी: दीप्ति-अमनजोत की शतकीय साझेदारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्मृति मंधाना (8 रन) जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद इनोका रानावीरा ने एक ही ओवर में हरलीन देओल (48), जेमिमा रोड्रिग्स (0) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) को आउट कर भारतीय पारी को संकट में डाल दिया।
लेकिन दीप्ति शर्मा (53 रन) और अमनजोत कौर (57 रन) ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। स्नेह राणा ने 15 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 269 तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए रानावीरा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
श्रीलंका की पारी: लगातार गिरे विकेट
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में श्रीलंका को DLS के तहत 271 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई।
कप्तान चामरी अट्टापट्टू (43 रन), निलाक्षी डि सिल्वा (35 रन) और हर्षिता समरविक्रमा (29 रन) ही कुछ देर टिक सकीं।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा और श्री चरनी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड शो
दीप्ति शर्मा ने न सिर्फ 53 रनों की अहम पारी खेली बल्कि गेंदबाजी में भी श्रीलंका की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। उनका यह प्रदर्शन भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण रहा।
श्रेया घोषाल ने जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि
मैच से पहले 14वें महिला विश्व कप का उद्घाटन समारोह एसीए बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में हुआ। बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके लोकप्रिय गीत गाए। लगभग 25,000 दर्शकों की भीड़ ने ‘जय जुबीन दा’ के नारों से माहौल गूंजा दिया।
मुख्य बिंदु:
भारत ने श्रीलंका को DLS नियम से 59 रनों से हराया।
दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन (53 रन और 3 विकेट)।
अमनजोत कौर ने 57 रनों की अहम पारी खेली।
श्रीलंका की ओर से इनोका रानावीरा ने 4 विकेट लिए।
उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल ने जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि।
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।मंगलवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन सलेमपुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने…
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह ने दी जानकारी देवरिया (भाटपाररानी) – जनपद देवरिया…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) ।कांग्रेस ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा…
लखनऊ/जयपुर/गांधीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दीपावली से पूर्व देश के कई राज्यों की सरकारों ने…
पटना (राष्ट्र की परम्परा)।बिहार की सियासत में मंगलवार का दिन जेडीयू (JDU) के लिए उथल-पुथल…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत फाजिलनगर के अध्यक्ष शत्रुघ्न शाही के निधन (दिनांक 23…