महिलाआयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने अधिकारियों को दिए त्वरित न्याय के निर्देश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने मंगलवार को सर्किट हाउस, आगरा में आयोजित महिला आयोग जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी शिकायतें लेकर पहुंचीं, जिनमें कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें अधिकांश शिकायतें घरेलू हिंसा, मारपीट और महिला उत्पीड़न से संबंधित रहीं।
जनसुनवाई के दौरान आयोग अध्यक्ष ने घरेलू हिंसा, दुष्कर्म एवं गंभीर आपराधिक मामलों पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस, चिकित्सा, महिला कल्याण, विधिक सहायता, कौशल विकास सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
डॉ. बबीता चौहान ने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं से जुड़े मामलों को संवेदनशीलता, मानवीय दृष्टिकोण और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। पीड़ितों को कानूनी, चिकित्सीय एवं सामाजिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
महिला आयोग अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं में विश्वास कायम हो सके। उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि त्वरित राहत और न्याय ही सुशासन की पहचान है।
जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और पीड़ित महिलाओं को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। कार्यक्रम के अंत में आयोग अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि राज्य महिला आयोग हर स्तर पर पीड़ित महिलाओं के साथ खड़ा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

सांदीपनि मॉडल विद्यालय में सृजन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मंगलवार को…

1 hour ago

कौशल विकास से रोजगार की ओर बढ़ते कदम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23…

1 hour ago

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आक्रोश, लगाए “बंगला देश मुर्दाबाद” के नारे

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू…

2 hours ago

विकास भवन में सुशासन पर मंथन, अधिकारियों को मिला प्रशासनिक मार्गदर्शन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आगरा…

2 hours ago

30 दिसंबर तक स्वीकार होंगी पंचायत निर्वाचक नामावली पर आपत्तियां

आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद आगरा में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत पंचायत निर्वाचक नामावली…

2 hours ago

थावे मंदिर गहना चोरी कांड का खुलासा, गाजीपुर निवासी दीपक राय गिरफ्तार

थावे (बिहार)/ गाजीपुर(उत्तर प्रदेश) (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।प्रसिद्ध थावे मंदिर से गहनों की चोरी के…

2 hours ago