पूर्व सहाय्यक अभियंता सागर शांतीलाल कर्पे एल -2 के प्रभाग-157,158,159,162 व 163 मे धड़ल्ले हो रहे अवैध नवनिर्माणो पर अंकुश लगा पाने मे नाकाम…
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा एल -2 विभाग मे सहाय्यक अभियंता सागर कर्पे के रिक्त पद पर एन वार्ड मनपा से आए नवनियुक्त सहाय्यक अभियंता सचिन बेलदार को नियुक्त किया गया है सचिन बेलदार क्या कुर्ला के आम जनमानस के विश्वास पर खरे उतर पाएंगे…?? या फिर एल -2 विभाग मे जैसा अब तक होता आया है “अवैध निर्माणकर्ताओं भूमाफियाओ व ठेकेदारो ” का साथ अपना विकास” के तर्ज पर ही कार्य करते हुए अपना थैला भरेंगे और निकल लेंगे…?? वैसे एल-2 विभाग मे अब तक आए बहुत कम ही अभियंताओ ने ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य किया अन्यथा वह जाते जाते भ्रष्टाचार का दाग अवश्य ले गए …अर्थात वह आम जनमानस के विश्वास पर खरे उतरने मे नाकाम ही साबित हुए…!! बता दें कि जब एल -2 विभाग मे किसी नए सहाय्यक अभियंता की नियुक्ति होती है तो समाजसेवी पत्रकार व आम लोगों में यह विश्वास जगता है कि यह तो जरूर ही विभाग मे अवैध निर्माणों पर लगाम लगाते हुए जनहित मे कार्य करेंगे किंतु होता उसका उलट है, वह जनहित के विकास को दरकिनार कर अवैध विकास (भ्रष्टाचार)को बढ़ावा देने मे लग जाते हैं…जिससे विभाग का विकास तो नही होता किंतु उनका स्वयं का विकास जरूर हो जाता है…!! ऐसा ही कुछ सागर कर्पे का भी कार्यकाल रहा…!! सागर कर्पे तो एल -2 विभाग मे भ्र्ष्टाचार की एक मिशाल कायम करके गये है, वह अपने कार्यकाल के दौरान कमानी कोल कम्पाऊंड स्थित 1962 के स्ट्रक्चर को छुट्टी के दिन रात 1 बजे तक तोड़क कारवाई को अंजाम दिये थे जो की आज भी कुर्ला के आम जनमानस द्वारा चर्चा का विषय बना हुआ है और बड़ी कारवाई करने मे नाकाम रहे..!!कारवाई किए भी तो छोटे मोटे गरिबो के आशियानो पर जहा से उन्हे भ्रष्टाचार का पैकेट नही मिला था ..!! जबकि एल-2 विभाग के क्षेत्र प्रभाग -163 मे ठेकेदार अयुब टकले द्वारा जरीमरी स्थित तारगली ,काजूपाडा स्थित बीएमसी स्कूल के सामने अवैध निर्माणक संदीप तात्या जाधव व प्रभाग -158 मे अहले हदीस मस्जिद के पास कमानी आयल के समीप यादव नगर मे कुख्यात बांधकाम माफिया राजू पाटील द्वारा मनपा के करोड़ों रुपयों के राजस्व (महसूल) को डुबाते हुए कई लाख स्क्वॉयर फ़ीट मे अनधिकृत नवनिर्माण हुए तथा जारी भी है किंतु उक्त भ्रष्ट सहाय्यक अभियंता सागर कर्पे को इतना साहस कहां था की वह उन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर पाते..!! इसके पीछे का मुख्य कारण जो है वह अवैध निर्माणकर्ताओं भूमाफियाओ व ठेकेदारो से याराना कर बैठे थे और जमकर भ्रष्टाचार का पैकेट लेते थे..!! अब देखना यह बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या नवनियुक्त सहाय्यक अभियंता सचिन बेलदार ईमानदारी पूर्वक जनहित मे कार्य करेंगे या फिर भ्रष्ट सहाय्यक अभियंता सागर कर्पे के ही कदमों पर चल कर अपना कार्यकाल (भ्रष्टाचार)से पूरा करेंगे….??
Delhi UPSC Student Murder Case: दिल्ली के तिमारपुर स्थित गांधी विहार इलाके में यूपीएससी छात्र…
Why Young People Get Diabetes:आजकल डायबिटीज (Diabetes) सिर्फ बुजुर्गों की नहीं, बल्कि युवाओं की भी…
Side Effects of Hair Dye on Kidney: आज के समय में हेयर कलर लगाना सिर्फ…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा बखरा…
🌟 आज का राशिफल 28 अक्टूबर 2025पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत वैदिक ज्योतिष शास्त्र…
छठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला गोरखपुर(राष्ट्र…