इस बार दोनो पार्टी मे कांटे की टक्कर
मुंबई/अजय उपाध्याय 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. यहां हाल ही में दो बड़े क्षेत्रीय दल शिवसेना और एनसीपी में दो फाड़ के बाद से आगामी लोकसभा चुनाव में जबरदस्त मुकाबला होने की संभावना है. फिलहाल महाराष्ट्र में दो गठबंधन है एक एनडीए और दूसरा महाविकास अघाड़ी. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है.
लोकसभा चुनाव 2024 में मौजूदा बीजेपी गठबंधन एनडीए को 22 से 28 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन एमवीए को 18 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है. इस लिहाज से देखें तो पिछले साल के मुताबिक एनडीए को लगभग 13 से 16 सीटों का नुकसान हो सकता है. महाराष्ट्र में लोकसभा के कुल 48 सीटें है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को कुल 48 सीटों में से 41 पर जीत मिली थी. 2019 चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें मिली थी, शिवसेना को 18 सीटें, एनसीपी को 4 और कांग्रेस का केवल एक सीट पर जीत हुआ था. वहीं इस बार एनडीए को नुकसान होने का अनुमान है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी साथ में चुनाव लड़े थे. क्योकीं महाराष्ट्र की क्षेत्रीय पार्टी शिवसेना इस बार दो गुटों में बंट गई है, एक उद्धव ठाकरे, दूसरा एकनाथ शिंदे का गुट है. साथ ही शरद पवार की पार्टी एनसीपी मे भी दो गुट हो गए. दोनों पार्टी (शिवसेना और एनसीपी) पार्टियों में से एक-एक गुट फिलहाल एनडीए के साथ है. अगर महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर आज चुनाव होते है तो कांटे की टक्कर होने का अनुमान हो सकता है।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी