Saturday, November 8, 2025
Homeमहाराष्ट्रअवैध नव निर्माण पर कब होगी तोड़क कारवाई ?

अवैध नव निर्माण पर कब होगी तोड़क कारवाई ?

भ्रष्टाचार के मलाई के चलते कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली अवैध नवनिर्माण को दे रहे बढावा

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग,166 कार्यक्षेत्र अंतर्गत चुनावाला बिल्डिंग समीप कुर्ला बस डेपो एलबीएस मार्ग कुर्ला (प.)के पास कानून कायदो व नियमो को ताक पर रख बेखौफ पहाड को तोडकर पहाड मे सटाकर अनधिकृत नवनिर्माण को अंजाम दे रहा है जिससे भविष्य मे कभी भी जनहानी हो सकता है ..?? जिसकी सुचना स्थानिक समाजसेवी शफात चौधरी सोशल मीडिया प्लटफार्म व संबंधित अधिकारी को लगातार दे रहे है।
क्या इमारत व कारखाने के जिम्मेदार सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता हतेकर सहाय्यक अभियंता संदीप खरात व कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली बेखबर है या फिर भ्रष्टाचार की रबडी चाटकर कुंभकर्णी निंद मे सो रहे है..??एक तरफ मनपा प्रभाग,161 मे 90 फिट रोड पर गरीब के आशियाने को तोडकर वाहवाही लूट रहा है और दुसरी तरफ अवैध नवनिर्माणो को बढावा दे रहा है ..?? फिलहाल देखना है की स्थानिक समाजसेवी शफात चौधरी के शिकायत को संज्ञान मे लेकर परिमंडल -5 के उपायुक्त देविदास क्षीरसागर जमिनदोज का आदेश पारित करते है या फिर अपना हिस्सा लेकर अभयदान का वरदान देते है…??

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments