July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मां ने अपने बेटे के खिलाफ मारपीट की शिकायत तो पुलिस ने तस्कर बना कर भेजा जेल

गढ़िया रंगीन/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
इस समय गढ़िया रंगीन पुलिस के कुछ अलग ही नियम हैं अगर कोई शिकायत मारपीट की करता है, तो पुलिस उसे अफीम चूरा के साथ जेल भेज देती है । कस्बा निवासी नेक्सू धानुक की पत्नी खिलौना ने बताया कि उसका बेटा नन्हें अपनी पत्नी मधु के साथ झगड़ा कर रहा था झगड़े के बीच बचाव के चक्कर में बेटे ने माँ से भी मारपीट की तो वह मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंची तो, वहां एक सिपाही के द्वारा प्रार्थना पत्र लिखा गया और पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कह कर उसे थाने से घर भेज दिया । पुलिस ने नन्हें को कस्बे की बुद्ध बाजार से दारू के नशे में पकड़ लिया और तांगे पे डाल कर थाने को ले आई । थाने लाते समय कई लोगो ने देखा व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी ये कैद हो गया। थाना पुलिस ने अपना गुड वर्क दिखाते हुए नन्हें को
रुद्रपुर के पास से अफीम का चूरा तस्कर का आरोपी बनाकर उसे जेल भेज दिया,जिसकी शिकायत उसने समाधान दिवस में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। ।