आरोपियो के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही हो – विश्व सनातन संघ
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा) विश्व सनातन संघ केंद्रीय कार्यकारिणी में हुई बैठक में जयपुर के युवक विपिन नायक की हत्या पर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने बताया कि आए दिन हत्या बलात्कार मार पीट चोरी आदि घटनाएं बढ़ती जा रही हैं हत्या तो अपराधियों के लिए खेल बनता जा रहा है अभी हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन नायक उर्फ विक्की (22) निवासी कच्ची बस्ती जामडोली की हत्या की गई। आरोपी अनस खान उर्फ शूटर पालड़ी मीणा हाल भट्टा बस्ती का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ बाइक पर आया था।
यहां कच्ची बस्ती में विपिन के घर जा रहा था। विपिन घर के सामने मिला तो उसको अंधेरे में बुलाया। इसके बाद छाती में ताबड़तोड़ चाकू घोंप दिया। विपिन के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए। अनस ने चाकू लहराकर लोगों को धमकाया और साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। अनस हिस्ट्रीशीटर है।
विश्व सनातन संघ राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि जयपुर में युवक की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे (जामडोली) जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी 50 लाख रुपए मुआवजा, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी, जामडोली थानाधिकारी के (सस्पेंड), फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई जैसे मांगों पर अड़े हैं साथ ही दोषी अधिकारियों के निलंबन पर अड़े हुए हैं लेकिन सवाल यह है कि यह स्थिति क्यों बनती है क्यों बदमाश बेखौफ हैं क्यों नहीं इनका उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज़ पर इनका बीच चौराहे पर एनकाउंटर कर हिसाब बराबर नहीं किया जाता।
विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय सलाहकार जेपी शर्मा ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों पर अंकुश नहीं लगेगा ऐसे अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि एक कठोर संदेश जाए और प्रदेश ओर देश का सौहाद्र खराब करने वाले हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल से अपील करता है कि अपराधियों और लगाम लगा प्रदेश में कानून व्यवस्था कड़ी और कठोरता से लागू करवाए ताकि अपराधियों पर अंकुश लगे और प्रदेश का वातावरण सौहाद्र पूर्ण बने।
सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत की…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बरनवाल सेवा समिति सलेमपुर की कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण…
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर…
भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा ) भागलपुर ब्लॉक अंतर्गत गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस बड़े…
पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश जी ने किया के…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कस्बे में चल रही श्री राम जानकी रामलीला में शुक्रवार…