निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा सेमरहना का मामला
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। जिले के निचलौल ब्लाक का ग्राम सभा सेमरहना इन दिनों दुर्व्यवस्था का शिकार है। ग्राम सभा में जर्जर सड़क से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है। नालियां प्लास्टिक व घर से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थो से पटी है। नाली में गंदा पानी के जमाव रहने से मच्छरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है। मच्छरों के आतंक से ग्रामवासियों के रात की नींद हराम होती है। दूसरे मलेरिया व अन्य बीमारियों के फैलने की हमेशा आशंका बनी रहती है।
ग्राम सभा के निवासी संतोष कुमार बताते हैं कि दस वर्ष पूर्व ग्राम सभा की सड़क
बनी थी। उसके बाद सड़क की कभी मरम्मत नहीं हुई। मरम्मत न होने से सड़क पर जगह -जगह गड्ढा हो गया है। जिसमें आने जाने वाले मुहल्ले के बाइक व साइकिल सवार गिर कर घायल होते रहते है।
सड़क पर गड्ढ़ा होने के कारण बगैर बारिस जगह जगह सड़क पर पानी जमा रहता है। वही मतिवर के दुकान के पास से गाव के अन्त तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। इसी मुहल्ले के निवासी मु. अली कहते है चुनाव में विकास की बात करके ग्राम प्रधान प्रत्याशी वोट लेने के लिए गाव का बार बार चक्कर लगाते है। चुनाव समाप्त होने के बाद कोई झांकने तक नही आता। नियमित सफाई न होने से नाली जाम हो गई है तथा नाली टूटी बिखरकर दरवाजे के सामने गंदा पानी बजबजाता रहता है।ग्राम सभा के सलीम खां, मनोज कुमार, धर्मेन्दर व वसीम खान का कहना है कि समस्या के बारे में विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। दुर्व्यवस्था को लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष