July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आजादी के बाद ग्रामीणों को मिला रास्ता

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों की सुख सुविधा के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैंl लेकिन आज भी कुछ ऐसे गांव हैं, जहां पर रास्ता के लिए लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैl

जी हां, हम बात कर रहे हैं देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा प्यासी चकराल के उसरा का जहां पर 100 घरों की आबादी हैl लेकिन उनको अपने घरों से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था। लोगों का कहना है कि हम लोगों के गांव चुनाव के समय वोट मांगने के लिए जनप्रतिनिधि अवश्य आते थेl लेकिन इस दुर्दशा को कोई गंभीरता से नहीं लेता लेकिन ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता के अथक प्रयास एवं ग्रामीणों की सूझबूझ से 105 मीटर रास्ता बना दिया गयाl जिसके लिए ग्रामीण राजाराम साहनी, राजेंद्र यादव, महेश, सुरेश के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिन्होंने ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता को धन्यवाद दिया।