July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन‌ व मरम्मत के लिए शासन की मांग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ग्राम सभा चौगोडवा नवाबगंज के मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन शासन कर शासन से मांग की है। स्कूल जाने वाले बच्चों के अलावा ग्रामीण भी प्रदर्शन शामिल हुये नवाबगंज कस्बा में नवाबगंज- निम्निहारा सम्पर्क मार्ग से नवाबगंज कस्बा के पूरब दिशा मे भटपुरवा-नवाबगंज सम्पर्क पिच मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग तीन किलोमीटर होगी, इस मार्ग से राजकीय बालिका इण्टर कालेज, पायनियर पब्लिक स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज‌चौगड़वा ,भटपुरवा, तुराबगावं, बनकसही, जमादार गांव, चनैनी गांव सतीजोर, रामदीन गांव, सहित कई गाँवो के ग्रामीणों का मुख्य आने-जाने का मार्ग है। जिस पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। और सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों एवं क्षेत्रीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और गिर जाने पर कपड़े भी खराब हो जातें हैं।रफीकअहमद,हमीद,बसीर, मतीन,इब्राहीम,जुनैद खान, इस्राफील रामकुमार,खान,शाबान, फरहान, फिरोज अहमद, मोहम्मद तौसीफ, संजय वर्मा, मोहम्मद,राम दयाल वर्मा, आदि बच्चों ने मांग है कि मार्ग का निर्माण हो जिससे आने जाने में परेशानी न हो ।इस सम्बन्ध में कनिष्ठ अभियन्ता कमलेश रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कस्बे में मार्ग पर पानी जल निकासी न होने की वजह से भर जाता है बाकी मार्ग भी क्षतिग्रस्त है और इस के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है ।