
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चकदह ग्राम प्रधान विरेन्द्र राजभर की 70 वर्षीय माता चनरी देवी का बीते मंगलवार की शाम लगभग छः बजे अकास्मिक निधन हो गया है। निधन की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत मे शोक की लहर दौड़ गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान विरेन्द्र राजभर की माता 70 वर्षीय चनरी देवी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। बीते मंगलवार की देर शाम उनका देहावसान उनके पैत्रिक आवास पर हो गया।उनका अंतिम संस्कार बघेला नाला के सेमरहवा घाट पर विधि विधान से किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में ग्राम पंचायत सचिव गणेश तिवारी, संजय पाण्डेय, ग्राम प्रधान गंगवलिया राकेश कुमार पटेल, रवि,बेचन चौहान , दिनेश यादव, बृजेश यादव , सूरज मद्धेशिया ,झिनकाई, बिंदेश्वर ,सुभान, शिवनाथ, धर्मेन्द्र राजभर, रमेश यादव, रामनयन चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’