
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड मऊ का चुनाव निकेस सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मऊ, निर्वाचन अधिकारी व गिरजा शंकर मिश्र अपर जिला सहकारी अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ ।
जिसमें विजय नारायण शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सभापति व रामविलास चौहान उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि संचालक सदस्य के रूप में कोपागंज से अखिलेश तिवारी, रतनपुरा से अनिल कुमार, मोहम्मदाबाद से उमाशंकर सिंह, परदहां से ग्रामती देवी, दोहरीघाट से दिनेश, घोसी से रविशंकर, विशेष क्षेत्र से संगीता सिंह, बड़राव
से कंचन सिंह, मऊ से संध्या गुप्ता तथा शासन से जय नारायण राय नामित हुए ।
इसके साथ ही सहकारी बैंक लिमिटेड के लिए पियूष साहनी व रीता देवी को नामित सदस्य भेजा गया।
पीसीएफ के लिए अशोक कुमार सिंह व योगेंद्र को भेजा गया। पीसीयू के लिए दिनेश व उमाशंकर सिंह को भेजा गया। इफको के लिए सचिंद्र सिंह को गया। इस अवसर पर
मनोज राय जिला पंचायत अध्यक्ष पूर्व विधायक विजय राजभर, गनेश सिंह, संजय पाण्डेय, आनंद प्रताप सिंह, सत्य मित्र सिंह, दिनेश गुप्ता, लक्ष्मी चौहान, अरुण कुमार, जगत सिंह, अंजनी सिंह, रामाश्रय मौर्य, नूपुर अग्रवाल,आनंद सिंह रैकवार, संजय पाण्डेय, योगेश सिंह, राघवेंद्र राय शर्मा, पीयूष साहनी सहित तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चुनाव सम्बन्धित कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार से सकुशल संपन्न हुआ।
More Stories
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई