
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर के बापू इंटर कॉलेज के पास गाड़ियों का गैराज और कुछ बैंक है। बैंक के सामने आम जनता द्वारा तो वही गैराज के सामने गाड़ी बनाने वालो द्वारा आधी रोड तक गाड़ी खड़ी कर दी जा रही है। जिससे जाम की स्थिति तो उत्पन्न हो ही रही है आए दिन इन बेतरतीब गाड़ियों के पार्किंग से दुर्घटनाएं भी हो रही है । परंतु जिम्मेदार अधिकारीयो की नजर इस तरफ नहीं जाति है । जबकि यह देवरिया से सलेमपुर का मुख्य मार्ग है ।जिले के सभी आलाधिकारियों के भी आने जाने का मुख्य मार्ग है लेकिन किसी की नजर इस समस्या पर नहीं पड़ती । इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला से बात करने पर उन्होंने कहा की जल्द ही नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाता हूं।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश