देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डां.अरविंद कुमार वैश्य ने आदेश दिया है कि सभी विकास खंडो के जल जमाव वाले गांवों में प्राथमिकता पर पशुओं का टीकाकरण किया जाए। इसी आदेश के क्रम में पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम ने बड़हरा व हड़ही नदोलवा में कैम्प किया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि गलाघोंटू एक संक्रामक बीमारी है जिसका टीकाकरण ही बचाव है। इस बीमारी में पशुओं का तापमान 105 फारेनहाइट से अधिक हो जाता है। गले में सूजन एवं घुर्र-घुर्र की आवाज आती है एवं लगातार लार टपकता रहता है। पशुओं की 24 घंटे में मृत्यु हो जाती है। इस बीमारी में तत्काल इलाज से ही बचाव हो सकता है। कैम्प में 165 पशुओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कार्य में पैरावेट सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने सहयोग किया।
More Stories
बारिश बनी वरदान और अभिशाप: देशभर में जलजमाव से जनजीवन प्रभावित, बीमारियों का बढ़ा खतरा
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब