December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तराखंड ने नेपाल को 1/0 से पराजित कर उद्घाटन मैच जीता

बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
स्व जवाहर प्रसाद मद्धेशिया फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच का शुभारंभ रविवार को आचार्य नरेंद्र इंटर कॉलेज खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नेपाल और उत्तराखंड के बीच खेला गया।मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, उत्तराखंड की टीम ने 1/0 से नेपाल को पराजित कर उद्घाटन मैच जीत लिया।फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लोक सभा प्रभारी सपा देवरिया अशोक सिंह कुशवाहा ने कहा कि खेल में जीत और हार निश्चित है, कोई टीम जीतेगा तो कोई टीम हारेगी।ठीक ही वैसे ही जीवन में भी कोई व्यक्ति जीतता है तो कोई व्यक्ति हारता है।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड टीम के 14 नंबर जर्सी में कृपा चौधरी ने एक मैदानी गोल दागकर मैच में दबदबा बना लिया।जवाब में नेपाल की टीम लगातार प्रयास करती रही,लेकिन गोल नहीं कर सकी।निर्धारित समय में उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को 1/0 से नेपाल की टीम को पराजित कर उद्घाटन मैच जीत लिया।इस दौरान आयोजक अजय मद्धेशिया ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।संचालक प्रमोद मद्धेशिया ने उपस्थित सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।निर्णायक सबीना परवीन व अमित वैदय एवं कमेंट्री अंगद तिवारी ने किया।सोमवार का मैच कश्मीर बनाम दिल्ली के टीम के बीच खेला जाएगा।इस मौके पर राजीव श्रीवास्तव,नन्हे श्रीवास्तव, अमर सिंह,सोनू वर्मा,भोलू शर्मा, मोहमद फतेह,डा कमरे आलम, वसीम अहमद,अलाउद्दीन खान, विजय मद्धेशिया,प्रेम कुशवाहा, अरविंद सिंह,प्रमोद जायसवाल, हैप्पी, समसुद्दीन,मान सिंह पटेल, राकेश लाल श्रीवास्तव,राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।