Categories: Uncategorized

यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शी शांतिपूर्ण तरीकों से संपन्न कराई जाय-डीएम

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के अंतर्गत की जाएगी कार्यवाही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गंगा बहुउद्देशीय सभागार में यू0पी0 बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जोनल/सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक/वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने जोनल/सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक/वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को उनके कार्यों/दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सौंपे गए कार्यों/दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय। शासनादेश एवं सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शी, शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीकों से संपन्न कराई जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू की गई है, जिसमें बहुत ही कड़े प्रावधान किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सी.सी.टी.वी. के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामाग्री परीक्षा कक्ष में लेकर न जाने पाए।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन, शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराई जाय। सभी लोग अपने कार्यों/ दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू हैं, जिसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक या उन्हें अवगत कराए।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यू.पी. बोर्ड परीक्षा दिनांक 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। जनपद में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 163 केंद्र व्यवस्थापक एवं 163 वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ 06 सचल दल टीमों का भी गठन किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल- 59665 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 32596 बालक एवं 27069 बालिकाएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल- 67092 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 39379 बालक एवं 27713 बालिकाएं सम्मिलित हैं।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी श्यामकांत, उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

rkpnews@somnath

Recent Posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के समायोजन हेतु 3 नवम्बर तक करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…

2 hours ago

आज का इतिहास – 1 नवम्बर

🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…

2 hours ago

“स्मार्टफोन ने लिया ममता की जगह – जब डिजिटल दौड़ में छूट गए अपने”

तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…

2 hours ago

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

13 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

14 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

14 hours ago