October 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यूपी बोर्ड-2024 की परीक्षा में प्रदेश एवं जनपद में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा में मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। इस दौरान यूपी बोर्ड-2024 की परीक्षा में जनपद में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास प्रत्यूष पाण्डेय ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना विधायक ने कहा कि ये इन बच्चों ने अपनी मेधा से जनपद का गौरव बढ़ाया है। सामान्य पृष्ठिभूमि से आने वाले सभी छात्रों ने अपने परिश्रम के बल पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से अब प्रतिभा को सम्मान मिलना शुरू हो गया है। परीक्षा नकलविहीन हो रही है। शिक्षा बदलाव का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी टॉपर्स को अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं अनुशासन से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। प्रतिभा सुविधा की मोहताज नहीं होती। ये सभी बच्चे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्वकर्ता की भूमिका में आने का सामर्थ्य रखते हैं। उन्होंने छात्रों को बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। अपना लक्ष्य तय करें और नियमित रूप से अध्ययन करें। कठिन मेहनत से मुकाम हासिल किया जा सकता है। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की।
       हाईस्कूल परीक्षा 2024 में सम्मानित होने वाले टॉपरों में पलक शुक्ला, निवेदिता सिंह, सलोनी प्रजापति, दिलीप तिवारी, पल्लवी वर्मा, सिद्धि प्रजापति, अदिति कुशवाहा, अमृता यादव शामिल हैं। इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मानित होने वाले टॉपरों में प्रशांत कुमार, अन्नू यादव, दुर्गा निषाद, प्रतीक, अभिनेश चौरसिया, मोनिका, रिया वर्मा, दिब्येन्द्र यादव शामिल हैं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टापरों को 21 हजार रुपये, एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।  
   राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाली हाई स्कूल की छात्रा पल्लवी खरवार(छठवां स्थान) एवं शालिनी राव(दसवां स्थान) तथा इंटरमीडिएट की छात्रा फिजा खातून(आठवां स्थान) को एक-एक लाख रुपये, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा सुजाता पाण्डेय राज्य स्तर पर सम्मानित होंगी।
   इस अवसर पर डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित विभिन्न अधिकारी, गुरुजन एवं छात्रों के अभिभावक मौजूद थे।