शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर बेमौसम बारिश, किसानों के लिए आफत बनकर आई है।तीन दिन पूर्व हुई बरसात से किसान अभी उबर भी नहीं पाए थे कि मंगलवार की सुबह फिर से हुई मूसलाधार बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।तेज हवा के साथ हुई बारिश से क्षेत्र में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल अब पूरी तरह जमीन पर गिर गई है।किसान चिंतित है,खेतों में बारिश का पानी भर गया है।आसमान में अभी भी काले बादल छाए होने से, किसानों को अपनी फसल बचाने की चिंता सता रही है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से खेत खलियान सारे भर गए है।सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल हवा के साथ हुई बारिश से जमीन पर लेट गई है। बरसात बंद होने के बाद अपने खेतों पर फसल देखने गए किसान चिंतित दिखाई दिए। बताया तीन दिन पहले हुई बारिश से कम नुकसान हुआ था, लेकिन फिर से हुई बारिश से गेहूं की फसल पूरी तरह गिर गई है। गिरी हुई फसल में दीमक लगने की संभावना है।अब गेहूं की कटाई मड़ाई में भी काफी खर्चा आएगा।गिरी हुई फसल में कम्बाईन मशीन के भी चलने की संभावना न के बराबर है।इस समय खेतों में गेहूं की फसल पककर पूरी तरह तैयार खड़ी थी।कुछ दिनों में कटाई शुरू होने वाली थी,लेकिन अचानक शुरू हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष