(COMBO) This combination of pictures created on February 25, 2025 shows US President Donald Trump (L) on February 22, 2025, and Ukraine's President Volodymyr Zelensky on February 12, 2025.. Ukraine has agreed on the terms of a minerals deal with the United States and could sign it January 28, 2025, the two countries said, a move Kyiv hopes will lead to future security guarantees from Washington. The Ukrainian source said President Volodymyr Zelensky could sign the deal on a trip to Washington as early as January 28, 2025, -- a timetable confirmed by Trump. (Photo by Alex WROBLEWSKI and Tetiana DZHAFAROVA / AFP)
वॉशिंगटन/कीव (राष्ट्र की परम्परा)। यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने reportedly यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तें मान लें, वरना यूक्रेन को भारी तबाही झेलनी पड़ेगी। यह खुलासा फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस में शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि वे डोनबास क्षेत्र रूस को सौंप दें, जिससे युद्ध खत्म किया जा सके। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने एक दिन पहले पुतिन से फोन पर बातचीत की थी। हालांकि, जेलेंस्की ने उन्हें समझाया कि युद्ध को मौजूदा मोर्चों पर रोकना ही बेहतर विकल्प है।
यह भी पढ़ें – धनतेरस की रात चोरों का तांडव: एक ही गांव के तीन घरों में सेंध, नकदी और जेवरात पर हाथ साफ
बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि “दोनों पक्षों को यहीं युद्ध रोक देना चाहिए,” जिस पर जेलेंस्की ने भी सहमति जताई। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि पुतिन ने ट्रंप से बातचीत में खेरसॉन और जापोरीझिया के कुछ हिस्सों के बदले डोनबास क्षेत्र रूस को देने का प्रस्ताव रखा था। ट्रंप और पुतिन के बीच अगली शिखर वार्ता बुडापेस्ट में दो सप्ताह के भीतर होने की संभावना है।
इस बीच, जेलेंस्की ने ट्रंप से अपील की है कि वे पुतिन पर और कड़ा दबाव बनाएं। एनबीसी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, “पुतिन भी कुछ-कुछ हमास जैसे हैं, लेकिन उनसे ज्यादा ताकतवर हैं, इसलिए उन पर और ज्यादा दबाव डालने की जरूरत है।” जेलेंस्की ने यह भी पुष्टि की कि वह बुडापेस्ट शांति सम्मेलन में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें – ब्लिंकिट की मालिक कंपनी इटर्नल पर 128 करोड़ का जीएसटी नोटिस, यूपी कर विभाग ने लगाया टैक्स गड़बड़ी का आरोप
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…
सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…