
श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। चालकों को सावधानी से वाहनों को चलाकर दुर्घटना से बचने के लिए निरंतर जागरूक किया जाता है।इसके बाद भी अधिकतर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन न करके खुलेआम उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं।हालत यह है कि अधिकतर दो पहिया वाहन चालक बाइक चलाते समय ईयरफोन एंव कंधे से मोबाइल फोन को दबाकर बात करते वाहन चलाते देखे जा रहे हैं।बताते चलें कि यातायात माह के अलावा यातायात सप्ताह में सभी वाहन चालकों को नशा में वाहन न चलाने,कान में फोन लगाकर बतियाते हुए वाहन न चलाने के साथ अनेक यातायात नियमों के प्रति लोगों,युवाओं को जागरूक किया जाता है मगर अपनी शान बढ़ाने के लिए अधिकतर लोग जागरूकता के बाद भी यातायात नियमों का पालन नही कर रहे हैं अक्सर वाहन चलाते समय कई लोग वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते देखे जा रहे हैं।इसमें सबसे अधिक युवा बाईक गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बतियाते दिख रहे हैं।इसमें दुर्घटना की संभावनाएं तो बढ़ रही हैं साथ साथ यातायात के नियमों की अनदेखी की जा रही है।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि यातायात जागरूकता अभियान का लोगों पर कोई असर नही दिख रहा है।इतना ही नही इस पर किसी का ध्यान नही जा रहा है,यातायात माह एंव सप्ताह में ही नियमों का पालन कराने के लिए लोगों पर कार्यवाही की जाती है ।
More Stories
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग और रोड़ेबाजी, एक युवक की मौत, कई घायल
नई तकनीकी क्रांति की दस्तक: AI Browser का आगमन