
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कांटे चौराहा के पास पेट्रोल पंप के पास शनिवार/रविवार की रात लगभग 02:00 बजे बस्ती से खलीलाबाद की ओर आ रही एक पिक अप वाहन संख्या यूपी 51 एटी 3130 चालक किशन पुत्र रामफेर ग्राम अकारी थाना नगर कोतवाली बस्ती में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे पिक अप अनियंत्रित होकर मारुति संख्या यूपी 43 बीए 3771 चालक अंकित सिंह पुत्र हीरा सिंह पटेल निवासी खलीलाबाद संत कबीर नगर के मार दी। जिससे दोनो वाहन फोरलेन के किनारे पलट गए।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आवागमन जारी है।
More Stories
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: बीजापुर में IED विस्फोट, एक जवान शहीद, तीन घायल
बिहार का कुख्यात अपराधी बूटन चौधरी STF की गिरफ्त में, मुंबई से दबोचा गया
16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी