महराजगंज। (राष्ट्र की परम्परा)। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित नौवें दीक्षांत समारोह में सरस्वती देवी पीजी कॉलेज की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले और महाविद्यालय का मान बढ़ाया है।
महाविद्यालय की छात्रा अर्पिता शर्मा ने स्नातक वाणिज्य वर्ग में सर्वोच्च अंक हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वहीं वैष्णवी मणि त्रिपाठी ने परास्नातक समाजशास्त्र में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने मेधावी छात्र- छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री पाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी पवन दुबे ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा,अर्पिता और वैष्णवी ने मेहनत, अनुशासन और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है।
ये भी पढ़ें – नवानगर बीआरसी पर दिव्यांग बच्चों के चयन हेतु लगा शिविर, 83 बच्चों को 24 दिसंबर को मिलेंगे सहायक उपकरण
यह कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों और पूरे संस्थान की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील पांडेय ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है। इन छात्राओं की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगी।
ये भी पढ़ें – एसआईआर के तहत डीएम ने परागपुर में किया फॉर्म वितरण, त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण पर जोर
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…