देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने दो अलग-अलग प्रकरणों में दो प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
प्राथमिक विद्यालय दुबौली के प्रधानाध्यापिका सुरैया तबस्सुम को सरकारी धन गबन करने, मिड-डे-मील का राशन निजी हित में प्रयोग करने एवं विद्यालय शिक्षण कार्य में रुचि न लेने पर निलंबित किया गया है। प्रधानाध्यापिका सुरैया तबस्सुम के पति का एक वीडियो मिड-डे-मील का गेहूं अपने घर ले जाते हुए वायरल भी हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच में उक्त आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया है।
दूसरे प्रकरण में 24 सितंबर को वीआरसी केंद्र देवरिया में आयोजित निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्राथमिक विद्यालय पिपरा खेमकरन , विकास खण्ड भलुअनी के प्रधानाध्यापक प्रदीप त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्तकर रहे अध्यापकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे प्रशिक्षण डेढ़ घंटे तक बाधित रहा और प्रशिक्षण स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इससे पूर्व प्रदीप त्रिपाठी बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे, जिस संबन्ध में उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती