नागपंचमी के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नागपंचमी के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
परंपरागत रूप से नागपंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर परिसर, गोरखपुर में मंगलवार से शुरू हुई दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइज मनी, पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। कुश्ती का शुभारम्भ दो पहलवानों के हाथ मिलवाकर हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशसरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव , गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, कुश्ती संघ के दिनेश सिंह, कबड्डी संघ अरुणेश शाही, जिलाध्यक्ष हॉकी संघ मनीष सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पन्नेलाल यादव पहलवान, आदित्य सिंह आगू , जय रघुवंशी, क्षेत्रीय खेल अधिकारी आले हैदर उपस्थित रहे। मंच संचालन माधवेन्द्र राज ने किया।