July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय ज्ञान गंगा महोत्सव

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सगड़ी तहसील बैदौली स्थित मैना देवी इंटर कॉलेज परिसर में चल रही दो दिवसीय ज्ञान गंगा महोत्सव का समापन हुआ।इस महोत्सव का आयोजन समाजसेवी राघव सिंह पटेल द्वारा किया गया, जिसमें रायपुर छत्तीसगढ़ से आए संत अनिल द्वारा प्रवचन किया गया तथा संत शिरोमणि कबीर दास के संदेश को सुनाया।संत अनिल साहेब ने कहा कि आज दुनिया के लोग परमात्मा, अल्लाह, गार्ड के लिए दौड़ रहे हैं। हिंदू कहते हैं पूर्व में भगवान का वास होता है। मुसलमान कहता है पश्चिम दिशा में अल्लाह का निवास रहता है। लेकिन लोगों को पता नहीं है कि राम और रहीम दिल में बसता है । कहीं बाहर नहीं। आज के विज्ञान युग में भी लोग अपने से अलग परमात्मा ढूंढ रहे हैं, जिस व्यक्ति को इंसान में परमात्मा दिखाई नहीं देता दुनिया में कहीं भी चले जाए तो उसे परमात्मा दिखाई नहीं देगा अतः लोगों को सही दिशा का ज्ञान दें, जनमानस को अंधेरे में ना छोड़ें । हर व्यक्ति को चाहिए कि अल्लाह, परमात्मा, गार्ड कहीं बाहर नहीं मिलते मनुष्य के अंदर ही होता है ।इसलिए कबीर के विचारों को जनमानस तक पहुंचाना सार्थक होगा ।सही मायने में संदेश जीवो पर दया करो ,प्राणियों से प्रेम करो और मंदिर मस्जिद बाहर नहीं घर के अंदर बनाओ। व्यक्ति का घर मंदिर होना चाहिए और उसमें निवास करने वाला हर प्राणी भगवान का रुप होना चाहिए, मनुष्य मिट्टी, फूल ,कागज का पूजा कर लेता है ,लेकिन इंसान की पूजा नहीं करता जो इस दुनिया में सब कुछ करने की ताकत रखता है। जिसको हम खुद निर्माण करते हैं उसकी हम पूजा करते हैं और जिन्होंने हमारा निर्माण किया उसका पूजा नही करते हैं, इससे जीवन में शांति नहीं हो सकती सही दिशा की ओर ले जाएं ।