सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर क्षेत्र के इंदिरा मार्केट जल्पा चौक के समीप रविवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लाठी डंडों से लैस करीब आधा दर्जन से ज्यादा मनबढ़ युवकों ने दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
घटना में घायल 30 वर्षीय रविशंकर चौबे व 28 वर्षीय पीयूष चौबे पुत्रगण हरिभगवान चौबे, निवासी चेतन किशोर, सिकंदरपुर बताए जा रहे हैं। दोनों भाई किसी निजी कार्यवश बाजार आए थे और अपनी बुलेट मोटरसाइकिल इंदिरा मार्केट के पास खड़ी की थी। इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने वाहन पीछे करते समय उनकी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल गिर गई। मामूली से विवाद ने कुछ ही क्षणों में हिंसक रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर पहले से मौजूद ई-रिक्शा चालकों के एक गिरोह ने दोनों भाइयों को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग जुटे, और सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 32 वर्षीय हरेराम राजभर, पुत्र स्व. भोला राजभर, 30 वर्षिय नीरज निवासी मोहल्ला मिल्की शामिल है। शेष हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “सिकंदरपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिकंदरपुर बाजार में कुछ ई-रिक्शा चालकों का संगठित गिरोह सक्रिय है, जो मामूली बातों पर लोगों से उलझ जाता है और झुंड में हमला कर फरार हो जाता है। दुकानदारों और बाजार आने वाले आम नागरिकों में इस गिरोह को लेकर भारी आक्रोश है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इन पर पुलिस की सख्ती अब तक नहीं दिखाई दी।
अगर किसी को ई-रिक्शा चालकों का “वर्चस्व काइम” देखना हो, तो बाहर से आने वाले ग्राहकों से पूछिए—सब कुछ साफ़ हो जाएगा। रवि शंकर चौबे की तहरीर पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है 4 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ
डॉ. सतीश पाण्डेय महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मानव जीवन एक निरंतर गतिमान यात्रा है, जिसमें हर…
कैलाश सिंह महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मनुष्य का जीवन किसी सीधी रेखा की तरह नहीं…
रांची ( राष्ट्र की परम्परा) ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की…
रांची (राष्ट्र की परम्परा)विश्व दिव्यांता दिवस के उपलक्ष्य में "लहू बोलेगा" रक्तदान संगठन रांची एवं…
“उंगलियों पर हल होने वाला सवाल और भविष्य के प्रशासकों की तैयारी का सच” मसूरी…
जब अधर्म ने तोड़ी सभी सीमाएँ और धर्म की पुनर्स्थापना का संकल्प जागा पिछले एपिसोड…