महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय थाना क्षेत्र घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर बेलवा तिवारी नहर के पास बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहे,दो बाइक से सवार छात्र आमने-सामने भिड़े दो की मौत,चार गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर लगभग 12ः30 बजे घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर बेलवा तिवारी नहर के पास हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो बाइक से सवार छात्र आमने- सामने से जा भिड़े जिसमें घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसंतपुर के तीन छात्र अभिषेक गौड़ पुत्र परशुराम उर्फ़ विल्लू, शनिस कुमार पुत्र मनोज कुमार व संजीत कुमार पुत्र दीनानाथ जो पकड़ियार विशुनपुर के महाराजा छत्रसाल इंटर कालेज व ग्राम सभा हरखी के तीन छात्र विवेक कुमार सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह,अंकित वर्मा पुत्र जय प्रकाश वर्मा व आलोक सिंह पुत्र बब्लू सिंह घुघली के एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे । तभी बेलवा तिवारी नहर के पास दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गया। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजवाया जहां डाक्टर ने बसंतपुर निवासी अभिषेक गौड़ व हरखी निवासी विवेक सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि घटना में दो की मौत हो गयी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। विविध कार्यवाही की जा रही है।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें समय से…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा निवासी पप्पू साहनी की 14…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तहसील बरहज के घाघरा नदी स्थित गौरा घाट पर मंगलवार को…
सांकेतिक फोटो @WhiteHouse वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के एक बयान…