July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो पहिया वाहन से अवैध शराब के साथ दो गिरफ़्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना खामपार पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जयपुर मोड़ पर स्थित आइडियल स्कूल के पास से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल वाहन सं0 BR 28 AC 7811 से दो बोरीयों में रखकर बिहार ले जायी जा रही कुल 08 पेटी बन्टी बबली कुल 384 टेट्रा पैक (प्रत्येक 200 एमएल) अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों सौरभ गिरी पुत्र कृष्णा गिरी निवासी रकबा थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार तथा प्रिंस उर्फ आयुष कुमार पुत्र जितेन्द्र भारती निवासी रकबा थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-058/2025 धारा- 60/72 अबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना खामपार जनपद देवरिया । उ0नि0 रवीन्द्र नाथ सिंह थाना खामपार जनपद देवरिया ।उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थाना खामपार जनपद देवरिया ।का0 कन्हैया चौधरी थाना खामपार जनपद देवरिया ।का0 राहुल यादव थाना खामपार जनपद देवरिया ।
का0 सौरभ सिंह थाना खामपार जनपद देवरिया ।आदि शामिल रहे ।

You may have missed