महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सेवतरी परसा स्थित एसएसबी रोड कैम्प से पहले मौजूद नहर पुलिया के पास से बाइक सवार दो लोगों को किया गिरफ्तार। परसा मलिक पुलिस स्वाट टीम एसओजी और एसएसबी को बीते बुधवार की देर रात लगभग 11-40 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक पल्सर बाइक यूपी 56 ए एन 7842 पर सवार दो लोग हेरोइन लेकर जा रहे हैं। समय रहते घेराबंदी किया जाये तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। सूचना पर विश्वास करते हुए सभी उक्त टीमें मुखबिर के बताए हुए स्थान एसएसबी रोड कैम्प मोड़ से पहले नहर पुलिया के पास अंधेरे में बैठकर बाइक चालकों के आने का इन्तजार करने लगे।थोड़ी देर इन्तजार करने के बाद अंधेरे में एक बाइक चालक आते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त टीम ने रोककर लोगों से पूछ-ताछ करने के बाद दोनों की तलाशी लिया तो सत्यम मद्धेशिया पुत्र संजय मद्धेशिया उम्र 22 वर्ष निवासी जगरनाथ पुर टोला परशुरामपुर के पास से दो पालिथीन में 140 ग्राम हेरोइन वही दूसरे अभियुक्त आशीष पासवान पुत्र महेन्द्र पासवान उम्र 19 वर्ष निवासी जगरनाथ पुर टोला पंडितपुर के पास से 60 ग्राम कुल 200 सौ ग्राम हेरोइन दो अदद एंड्राइड फोन व 480 रुपए भारती नोट संयुक्त टीम ने बरामद किया।वही बरामद हेरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ बताई जा रही है। संयुक्त टीम ने दोनों अभियुक्तों को बाइक के साथ हिरासत में लेकर थाने लाई जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 72/2024 की धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार, चौकी प्रभारी सेवतरी अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक आदर्श सिंह, हेड कांस्टेबल अमरजीत कुमार, कांस्टेबल विकास यादव, अनील यादव, उज्ज्वल दीक्षित एसएस बी टीम में एसी सफवान, एनएसआई जीडी अमरजीत सिन्हा, सीटी जीडी अरुण कुमार भारती, सीटी जीडी सोम राय केरकेट्टा, एसओजी टीम प्रभारी महेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल कुतुबुद्दीन, शैलेन्द्र त्रिपाठी, कांस्टेबल हृदय राम यादव, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजबीर पाठक, दीपक सिंह, राजीव यादव मौजूद रहें।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष परसामलिक प्रिंस कुमार का कहना है कि दोनों अभियुक्तों के पास से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है जिनपर एनडीपीएस की कार्यवाही कर दोनों को जेल भेज दिया गया
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि