
पीड़ित की प्रेसवार्ता की वीडियो हो रही वायरल
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्रामसभा रुदवलिया में दो भाईयों के बीच हुई कहासुनी के बाद पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने दोनों भाइयों को केवल पीटा ही नहीं, बल्कि थाने ले जाकर भी लाठियों से पिटाई की। इस दौरान एक युवक का पैर टूट गया और दूसरे की आँख में गंभीर चोट आई। पीड़ित परिवार के अनुसार पुलिस ने घर की महिलाओं को भी धक्का देकर घायल किया, जब वे युवकों को छुड़ाने के लिए पहुंची थीं।
घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए वायरल वीडियो में पीड़ित दीपक मिश्र (30 वर्ष) ने कहा है कि सोमवार को उनके तीन भाईयों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दूसरे भाई के बेटे ने डायल 112 पर शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची और बिना किसी विवेक के कार्रवाई करते हुए, उनके साथ मारपीट की। दीपक मिश्र ने यह भी बताया कि परिवार में तिलक समारोह था और जिस युवक का पैर टूटा है, उसे इस घटना के कारण गंभीर मानसिक आघात भी पहुंचा है। एसएचओ राज प्रकाश सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था और सभी को शांतिभंग के तहत चालान किया गया। यह घटना पुलिस की निरंकुशता और बर्बरता का स्पष्ट उदाहरण है, जो आम जनता के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या कानून का पालन करने वालों के द्वारा इस तरह की हिंसा उचित है?
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार