टीएससीटी के पदाधिकारियों ने मृतका के घर पहुंचकर पूरी की सहयोग की औपचारिकताएं

हार्ट अटैक से पिछले साल 11 सितम्बर को हुआ था रिंटू राय का निधन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जिले के पंदह ब्लाक के संदवापुर की दिवंगत शिक्षामित्र रिंटू राय के परिवार को करीब पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। सहयोग शुरू करने के लिए मंगलवार को टीएससीटी की जिला टीम ने उनके भाई बलराम राय के शहर से सटे देवकली गांव में स्थित आवास पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी की।
टीएससीटी प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारी का ऐसा समूह है जो अपने किसी सदस्य के निधन पर उसके परिवार की आर्थिक सहायता करती है। पिछले माह प्रदेश भर के बीस परिवारों की सहायता की गई। इनमें प्रत्येक पीड़ित परिवार को लगभग 50-50 लाख रुपए मिले थे। इस माह 15 मई से फिर से सहयोग शुरू होगा। बीस दिवंगत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों के पति, पत्नी या किसी परिजन के बैंक खाते में टीएससीटी से जुड़े प्रदेश के तीन लाख से अधिक सदस्य सहयोग करेंगे। इस बार सहयोग के लिए 15 मई को जारी हो रही सूची में दिवंगत रिंटू राय का परिवार भी शामिल है।
हर संभव मदद का आश्वासन
टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को जिला टीम दिवंगत शिक्षामित्र के घर पहुंची। यहां टीम ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही शोक संवेदना व्यक्त की और विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करके सहयोग के लिए खाता संख्या समेत अन्य आवश्यक कागजात प्राप्त किये। टीम की मौजूदगी में ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने दिवंगत के परिजनों से फोन पर बात करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, जिला आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, मंडलीय पासवर्ड रीसेट प्रभारी/सह संयोजक संजय कन्नौजिया, सह संयोजक लालजी यादव, संजीव मौर्य, राजेश राव, अंजनी मिश्र, अब्दुल अंसारी व सीताराम पांडे, पंदह ब्लाक टीम के अरुणकांत, घनश्याम यादव, दुर्गेश उपाध्याय के अलावा मुकेश उपाध्याय आदि थे। मौके पर उपस्थित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने जिले में पहली बार किसी दिवंगत शिक्षामित्र के परिवार की आर्थिक मदद कराने के लिए टीएससीटी की जिला टीम का आभार जताया।
जिले के पांच परिवारों का हो चुका है सहयोग
टीएससीटी अपनी स्थापना (26 जुलाई 2020) से अबतक प्रदेश के 316 दिवंगत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के परिजनों का सहयोग करा चुकी है। इसमें जिले के पांच दिवंगत शिक्षकों सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत, बिल्थरारोड), अशोक यादव (जिगड़ीसर, मनियर), लालजी राम (छितौना मालीपुर, नगरा), दिनेश कुमार दूबे (निपनिया, मनियर) व राजकुमार पांडे (बांसडीह) के परिजन शामिल हैं।

rkpnews@desk

Recent Posts

🌟 दैनिक राशिफल 15 सितम्बर 2025 🌟

✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…

25 minutes ago

लखीमपुर खीरी में किशोर का शव मिलने से तनाव, गाँव में भारी पुलिस बल तैनात

लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…

1 hour ago

प्रदेश में लम्पी रोग पर सख़्ती, कृषि मंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…

1 hour ago

भीषण सड़क हादसे मे दो की मौत एक घायल लोगों में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…

2 hours ago

रेल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा को लागू करे सरकार

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…

2 hours ago

“पानी से नहीं, नीतियों से हारी ज़िंदगी”

बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…

2 hours ago