बलिया बलिदान दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन, तीन मंत्रियों ने किया भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बलिया बलिदान दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन, तीन मंत्रियों ने किया भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ

तीन मंत्रियों की मौजूदगी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हुआ सम्मान
1942 की डॉक्यूमेंट्री और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

आजादी के अमर शहीदों की स्मृति में मंगलवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में बलिया बलिदान दिवस का आयोजन अत्यंत गरिमामय तरीके से किया गया। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पाण्डेय और 49 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को साल व किचन सेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं 19 अगस्त 1942 के बलिया बलिदान दिवस पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। मंत्रियों के उद्बोधन में झलकी बागी बलिया की गूंज प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि बलिया ने 1857 से लेकर 1942 तक हर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन ही वह अवसर था जब बलिया ने अंग्रेजी हुकूमत को 14 दिनों तक सत्ता से बाहर कर दिया। उन्होंने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को अद्भुत बताते हुए कहा कि यह मंचन नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के गौरवशाली इतिहास को स्थायी स्वरूप देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बलिया में ₹40 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड परियोजना विकसित की जा रही है और चिंटू पांडे स्मृति संस्थान को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित भूमि पर जल्द ही क्रांतिकारियों की स्मृतियों को संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने 2026 में बलिदान दिवस को और भी भव्य बनाने की घोषणा की। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बलिया की क्रांतिकारी परंपरा को गौरव बताते हुए कहा कि यहां की धरती ने हर दौर में देश को दिशा दी है। उन्होंने बलिया की महिलाओं और ग्रामीण जनता के साहस को विशेष रूप से नमन किया। उनके भाषण के अंत में “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से पूरा सभागार गूंज उठा। बच्चों की प्रस्तुति से भावविभोर हुए मंत्री कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नाट्य प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना सनबीम स्कूल अगरसंडा ने प्रस्तुत की, जबकि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, द होराइजन स्कूल गड़वार, महर्षि वाल्मीकि विद्यालय काजीपुर और संकल्प साहित्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ने गीत-नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। मंत्रियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली 06 टीमों को 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रही बड़ी संख्या में उपस्थिति इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह, स्वतंत्रता सेनानी राम विचार पांडे सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे