
हजारों की संख्या में लोगो ने लिया हिस्सा दी श्रद्धांजलि
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जिले में छः लोगो की निर्मम हत्या में मृत सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को श्रद्धांजलि देने देवरिया में हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचे और सत्य प्रकाश दुबे के मृत परिवार जनों को श्रद्धांजलि दी । देवरिया जिले के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में हुए हत्या कांड को लेकर ब्राह्मण सभा के लोगो ने मुख्यालय पर एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाया हर वर्ग के लोग इस सभा में पहुंचे । सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के सत्य प्रकाश समेत पांच लोगो की हत्या में मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया यह आयोजन देवरिया सलेमपुर मार्ग में एक निजी मैरेज हाल में किया गया इस श्रद्धांजलि सभा में पूरे उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समाज समेत अन्य वर्ग के लोग समलित हुए जिसमे सत्य प्रकाश दुबे के पुत्र देवेश दुबे को देख सबकी आखें नम हो गई । हजारों की संख्या में पहुंचे लोगो ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई । श्रद्धांजलि सभा में लोगो ने पीड़ित परिवार को लाखो रुपए की सहयोग राशि, दी जिसमें पूर्व विधायक,बरहज सुरेश तिवारी ने तीन लाख, सदर विधायक सल्लभ मणि दो लाख, सलेमपुर सांसद एक लाख, जिला पंचायत अध्यक्ष एक श्रद्धांजलि सभा में हुई हजारों हजारों की भीड़ तथा लोगों के द्वारा पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया लाखों लाखों की सहयोग राशि दी जिससे इस परिवार का सहयोग हो ।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार