अंतिम यात्रा आने वाली,
राही चलना धीरे धीरे।
यात्रा करना छोड़ अगर दें,
पढ़ना-लिखना छोड़ अगर दें,
पैरों की ध्वनि ना सुन पायें,
दिल की सुनना छोड़ अगर दें,
हँसी दिल्लगी सदा भुलाकर,
कभी न जीवन चर्या बदलें,
अंतिम यात्रा आने वाली,
राही चलना धीरे धीरे।
दाँत, आँख धोखा दे जायें,
चलने को घुटने तरसायें,
जब खुश रहना ना बन पाये,
मदद किसी की ना ले पायें,
नीरस-मन बन जीवन जीना,
दिल की चाहत कभी न माने,
अंतिम यात्रा आने वाली,
राही चलना धीरे धीरे।
दुर्व्यसनों का दास स्वयं बन,
उसी राह पर चलते जायें,
नीरस होकर एक तान में,
सदा सदा ही बुझते जायें,
सतरंगी जीवन के बदले,
एक रंग में ही ढल जायें,
अंतिम यात्रा आने वाली,
राही चलना धीरे धीरे।
कोई जुनून महसूस न करना,
आँख चमकती यदि देखकर,
आपके लिये जिसका धड़के दिल,
उसके भावों की कद्र न करना,
ना किसी से मतलब रखना,
ना किसी से बातें करना,
अंतिम यात्रा आने वाली,
राही चलना धीरे धीरे।
जीवन से संतोष नही हो,
काम काज से भी ना ख़ुश हों,
प्रेम- प्यार से सदा दूर रह,
कभी न अपनी शैली बदलें,
ख़तरे लेना कभी न सोचें,
सपने सच होते ना देखें,
जीवन अति गम्भीर बनाकर,
आदित्य नहीं स्वयं को समझें,
अंतिम यात्रा आने वाली,
राही चलना धीरे धीरे।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें समय से…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा निवासी पप्पू साहनी की 14…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तहसील बरहज के घाघरा नदी स्थित गौरा घाट पर मंगलवार को…
सांकेतिक फोटो @WhiteHouse वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के एक बयान…