जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन -2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी /नोडल प्रभारी अधिकारी कार्मिक गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/माइक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी, दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। प्रशिक्षण दौरान, निर्वाचन से पूर्व की तैयारियां, पूर्व संध्या की तैयारियां, मतदान के पूर्व व मतदान प्रक्रिया शुरू कराने से लेकर मतदान के समय समाप्ति बाद, समस्त प्रपत्रों को भरने,मतपेटियों को शील करने सहित गोरखपुर में निर्धारित स्थल पर जमा कराने तंक की, सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण दौरान जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्बर के कार्य निर्धारण, एवं सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा से सम्पादित करने हेतु जारी गाइडलाइन के अनुरूप दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त निर्वाचन दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने ,मतदाता सूची एवं बूथ निर्माण,, शिकायत प्रकोष्ठ, कण्ट्रोल रूम,किट एवं लेखन सामग्री, मतपेटिका व्यवस्था, सी. सी. टी. वी /वीडियो ग्राफी व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, मीडिया सेल, कम्प्यूटर सी सी टी वी वेवकास्टिंग, विधिक सेल, आनलाइन व आफलाइन सूचनाओं का प्रेषण, तथा चिकित्सा व्यवस्थाएं, तथा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण व उनके प्रस्थान स्थल के बारे में, भी विस्तृत चर्चा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की, शिक्षक स्नातक एमएलसी का मतदान 30 जनवरी 2023 को संपन्न होना है जिसे हमें सुचारू व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है।उन्होंने कहा कि निर्वाचन छोटा हो या बड़ा बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसको दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग ने जो दिशा निर्देश दिया है उसी के अनुसार सकुशल संपन्न कराएं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा,उप जिलाधिकारी पड़रौना महात्मा सिंह, खडडा, भावना सिंह, कसया कल्पना जायसवाल, तमकुहीराज व्यास नारायण, समस्त तहसीलदार सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट/ माइक्रो आब्जर्बर के साथ निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

📰 देवरिया में ‘तबादला एक्सप्रेस’ दौड़ा – 25 थानों में बड़ा फेरबदल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…

5 hours ago

NDA में सीट बंटवारा तय, BJP-JDU बराबर लड़ेगी 101-101 सीटों पर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…

5 hours ago

“सीमा पर फिर सुलगा बारूद: पाकिस्तान–अफगानिस्तान संघर्ष में बढ़ा तनाव, बंद हुईं प्रमुख चौकियां”

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…

7 hours ago

कोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से हुई सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…

7 hours ago

AI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…

8 hours ago

हत्या के प्रयास के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक नाबालिक अभिरक्षा में

सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…

8 hours ago